मस्तीपुर जिला के उजियारपुर प्रखंड के अंगारघाट में गौरी गोपाल मार्केट में सारथी ई - रिक्शा डीलरशिप का उद्घाटन समस्तीपुर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने फीता काटकर किया ।

समस्तीपुर:विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने सारथी ई - रिक्शा शो रुम का किया उद्घाटन!

अर्णव आर्या

समस्तीपुर जिला के उजियारपुर प्रखंड के अंगारघाट में गौरी  गोपाल मार्केट में सारथी ई - रिक्शा डीलरशिप का उद्घाटन समस्तीपुर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने फीता काटकर किया ।  मौके पर अधिवक्ता  संजय कुमार बबलू ,  राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ,  रेलवे ट्रेड यूनियन के नेता संतोष कुमार निराला , पूर्व मुखिया धर्मेंद्र कुमार कुमार , अधिवक्ता अभिषेक राज समाजसेवी रवि आनंद , राजद के प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार ,  केवस निजामत के मुखिया राजीव कुमार आदि  मौजूद थे । वहीं प्रतिष्ठान के संचालक अखिलेश कुमार दिवाकर के पिताजी महेंद्र चौरसिया ने सभी आगत अतिथियों को प्रतीक चिन्ह और बुके देकर सम्मानित किया । उद्घाटन समारोह में अवधेश कुमार , अमरेश कुमार , अमृत कुमार , डॉ विक्रांत महेश्वर चौरसिया आदि लोग उपस्थित थे । संचालक अखिलेश कुमार दिवाकर ने बताया यहां से आसान किस्तों पर बेरोजगार युवा युवतियों को ई - रिक्शा उपलब्ध कराया जाएगा ।